सलीम चौहान. बालोद. चाइना हैलोजन लाईट्स के चलते बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए 200 से अधिक लोगों की आँखों में इंफेक्शन से हड़कंप मच गया. सूचना पर आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सबका प्राथमिक उपचार किया गया. समय रहते सबका ट्रीटमेंट हो जाने से गनीमत है कि गांव में बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल किसी की आँखे बुरी तरह ख़राब हो जाने की अब तक सूचना नहीं है. मगर हैलोजन लाईट्स के चलते 200 से अधिक लोगों के आँखों में जलन और इंफेक्शन कई सवाल उठाता है.

आपको बता दें कि पाकुरभाट गांव में बीती रात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में जमकर चाइना हैलोजन लगाया गया था. ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया. सुबह हर शख्स आँख की जलन और इंफेक्शन से परेशान हो गया. बच्चों की आँखे नहीं खुल पा रही थी. सीएचएमओ जीके चौबे ने बताया कि 140 पुरुष, 59 महिला और 30 बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया.