राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की IAS रानी बंसल (IAS Rani Bansal) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। IAS बंसल तीन साल से बिना सूचना दिए अपने दायित्व से लापता थीं। उन्होंने अवकाश या इस्तीफा जैसी कोई जानकारी नहीं दी थी। इस कारण केंद्रीय कार्मिक मंत्रलाय ने डीम्ड रेजिग्नेशन मानकर सेवाएं समाप्त कर दी।

महुआ शराब फैक्ट्री खोलने की तैयारी में सरकार: वन मंत्री ने दिया प्रस्ताव, कांग्रेस बोली- अहंकार से भरे बीजेपी के मंत्री कर रहे ऊल-जलूल काम

2015 बैच की आईएएस थीं रानी

रानी बंसल 2015 बैच की आईएएस थीं। वो देवास जिले के बागली में एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं। लेकिन 31 मई 2019 से बिना बताए गैरहाजिर थीं। उन्होंने सरकार को कोई सूचना नहीं दी थी। लिजाहा दिल्ली केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन के जरिए नौकरी से हटाने की कार्रवाई की है।

MP Transfer: उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 12 कुलसचिव-उप कुलसचिव के तबादले, 7 प्राध्यापकों को अतिरिक्त प्रभार से किया मुक्त

भोपाल की रहने वाली हैं रानी

रानी बंसल भोपाल की रहने वाली हैं। आरजीपीवी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन हो गया था। लेकिन 5 लाख की जॉब छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की और 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद मध्यप्रदेश कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अफसर बनी। 2017 में जब रानी नरसिंहपुर के गाडरवारा में पदस्थ थीं तब वो काले धन मामले में CBI की पूछताछ को लेकर चर्चा में आई थीं।

MP: छात्राओं को बाहर निकालकर अधीक्षिका ने हॉस्टल के गेट में लगाया ताला, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus