रायपुर। कोरोना सहायता के लिए सीएम भूपेश बघेल की अपील के बाद बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं और मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना योगदान दे रहे हैं. सीएम की अपील के बाद राजधानी रायपुर के फार्च्यून रिसोर्सेज प्रायवेट लिमिटेड द्वारा सीएम रिलीफ फंड में 21 लाख रुपये डोनेट किया गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर फार्च्यून रिसोर्सेज प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल को धन्यवाद दी है और उनके इस नेक कार्य की सराहना की है. सीएम ने ट्वीट कर कहा, ” फ़ॉरच्यून रिसोर्सेज़ प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इस संकट की घड़ी में “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में 21 लाख रुपए की मदद दी गयी है। इसके लिए मैं राजेश अग्रवाल जी को धन्यवाद देता हूँ. #आपका_दान_जीवनदान

आपको बता दें कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने देश में लॉक डाउन किया है. लॉक डाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. खास तौर पर उनकी जो बेसहारा हैं, असहाय हैं, रोजी-मजदूरी करते हैं या फिर छोटे-मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे लोगों की प्रदेश सरकार सहायता कर रही है और उन तक खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा के सामान भी पहुंचा रही है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान की अपील की है.