रायपुर. हर बार की तरह इस बार भी उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कार सम्मानित किया जायेगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर दो आईपीएस अफसर समेत छत्तीसगढ़ के 21 जांबाज अफसरों को इस सम्मान से नवाजा जायेगा. सम्मान पाने वालों में 10 पुलिस अफसरों को अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक से और उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 पुलिस अफसरों व जवानों को सराहणीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया जायेगा.

कांकेर के एसपी कन्हैयालाल ध्रुव को उनके अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक दिया जायेगा. वहीं पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए आईपीएस शंकर लाल बघेल को सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित दिया जायेगा.साथ ही एसपी के एल ध्रुव और इंस्पेक्टर चाणक्य नाग सहित सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह को भी वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा.

इसके अलावा शहीद हुए दो हेड कांस्टेबल सहित छह जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जायेगा. जिन जाबांज पुलिस जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जायेगा.
1.रोहित कुमार सोरी (हेड कांस्टेबल),
2.मनोज कुमार बघेल (हेड कांस्टेबल),
3.रजमन नेताम (कांस्टेबल),
4.किरण कुमार देशमुख (कांस्टेबल),
5.मोहन सिंह उईके (कांस्टेबल),
6.राजकुमार मरकाम (कांस्टेबल) शामिल हैं.

इस बार सराहनीय सेवाओं के लिए 11 पुलिस अफसरों और जवानों को पदक दिया जा रहा है.
1.शंकर लाल बघेल, कमांडेंट, 9 वीं बटालियन, सीएएफ, दंतेवाड़ा,
2.अजय कुमार लाकड़ा, इंस्पेक्टर, क्षेत्रीय अधिकारी, विशेष शाखा, रायपुर,
3.ईश्वर प्रसाद मिश्रा, प्लाटून कमांडर, दूसरे बटालियन, सीएएफ, बिलासपुर,
4.फागुराम लेहरा, सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस स्टेशन, भांसी, दंतेवाड़ा,
5.प्रदीप कुमार कश्यप, धारा कमांडर, 10 वीं बटालियन, सीएएफ, सर्गुजा,
6.मैक्सिमिलियास तिर्की, सहायक प्लाटून कमांडर, 12 वीं बटालियन, सीएएफ, रामानुजगंज-बलरामपुर,
7.राधेला कोर्राम, हेड कांस्टेबल, पुलिस स्टेशन, दरभा , बस्तर,
8.विजय कुमार चौबे, हेड कांस्टेबल, वीआईपी सुरक्षा बटालियन, मन, रायपुर,
9.सत्यनारायण शर्मा, हेड कांस्टेबल, पुलिस स्टेशन, दुर्ग,
10.रामवतार सिंह राजपूत, हेड कांस्टेबल, पुलिस लाइन, धमतरी
11.शेषनारायण दवानगान, हेड कांस्टेबल, ट्रैफिक, राजनंदगांव