टीवी सीरियल के चहेतों को गुरुवार का बेसब्री से इंतजार होता है. इसी दिन ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की ओर से लोगों के फेवरेट शोज का रिपोर्ट कार्ड जो सामने आता है. वहीं, एक बार फिर BARC ने टीवी शोज की TRP की सूची जारी कर दी है. साल 2022 के 21वें हफ्ते की TRP लिस्ट का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा था. लिस्ट में हर बार की तरह स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.
वहीं, पिछली बार की तुलना में दूसरे से लेकर पांचवें पायदान तक बदलाव देखने को मिला है. TRP लिस्ट में अनुपमा ने तो बाजी मार ली है, लेकिन इस बार Naagin 6 और Imlie जैसे टीवी शोज की हालत पस्त नजर आ रही है. इस बार स्टार प्लस का एक शो TRP में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, इस लिस्ट में एक नए शो की भी एंट्री हुई है.
इसे भी पढ़ें – व्यायाम को लेकर इस अध्ययन में सामने आई ये बड़ी बात, जानिए महिलाओं और पुरुषों को कब करना चाहिए व्यायाम…
इन रिएलिटी शोज से बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आने वाले दिनों में टीवी पर कई रिएलिटी शोज दस्तक देने वाले हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रूपाली गांगुली के अनुपमा को इन शोज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इंडियन आइडल, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और बिग बॉस ओटीटी जैसे शोज एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. भले ही यह शो अनुपमा की गद्दी ना छिन पाए, लेकिन बाकी शोज के लिए तो यह मुसीबत का सबब जरूर बनेंगे.
इसे भी पढ़ें – इलेक्ट्रॉनिक त्वाचा महसूस करेगी आपका दर्द…
इनमें हैं कड़ी टक्कर
पिछले दो हफ्ते से सीरियल गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही शो स्टार प्लस पर ऑन एयर होते हैं और दोनों में ही इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट आया हुआ है. बीते दो हफ्ते से यह दोनों शो TRP लिस्ट की दूसरी पोजीशन हथियाते हुए नजर आ रहे हैं. देखना होगा कि इनमें से कोई भी एक अनुपमा की गद्दी ले पाएगा या नहीं?
आइए देखते हैं कि इस बार की टीआरपी लिस्ट में किस सीरियल का रहा दबदबा और किसे हुआ नुकसान?
1. अनुपमा (Anupama)
2. गुम है किसी के प्यार में/ ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin/Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
3. ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)
4. कुमकुम भाग्य/ इमली (Kumkum Bhagya/Imlie)
5. कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें