कवर्धा। कवर्धा जिले के पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित 22 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. सभी सदस्यों ने डिप्टी कलेक्टर को बुधवार को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे की वजह से प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है. इस्तीफे की वजह सीईओ प्रियंका वर्मा से नाराजगी बताई जा रही है. सदस्यों ने सीईओ पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. सदस्यों का कहना है कि जब तक सीईओ को नहीं हटाया नही जाएगा तब तक वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे.

जनपद अध्यक्ष ने डिप्टी कलेक्टर को जो आवेदन सौंपा है उसके अनुसार उन्होंने सीईओ को 6 अक्टूबर को बैठक बुलाने के लिए आवेदन सौंपा था लेकिन सीईओ ने बैठक आहुत नहीं की.

आवेदन के अनुसार उनकी सीईओ से मौखिक बात हुई जिस पर 8 नवंबर को बैठक रखी गई. जिसमें सभी सदस्य निर्धारित समय से पूर्व ही सभाकक्ष में उपस्थित हो गए थे लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी सीईओ बैठक में नहीं पहुंची.

सदस्यों का आरोप यह भी है कि पूर्व में हुई बैठकों में पारित किए प्रस्तावों पर भी जनपद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है साथ ही आरोप यह भी है कि सीईओ द्वारा किसी भी सदस्य का सम्मान नहीं किया जाता.