भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत सचिवों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तीन से चार महीने का वेतन नहीं मिलने के चलते वे नाराज है। वहीं अब 23 हजार पंचायत सचिव सड़क पर उतरेंगे। पंचायत सचिवों ने 26 मार्च से 1 अप्रैल 7 दिन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इसका पंचायत से जुड़ी योजनाओं पर सीधा असर पड़ेगा।

READ MORE: भोपाल सहित इन जिलों में 8 नए पुलिस थाने, बागेश्वर धाम में पुलिस चौकी की होगी स्थापना, आदेश जारी 

हड़ताल से पहले पंचायत सचिव अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। पंचायत सचिव संगठन का कहना है कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

क्या है पंचायत सचिवों की मांगें

वेतन हर माह की 1 तारीख को दिया जाए।
बीते महीनों का वेतन तत्काल जारी किया जाए।
सरकारी कर्मचारी के समान सुविधाएं दी जाएं।
सीएम की घोषणा के बावजूद समयमान वेतनमान नहीं दिया गया उसे भी जल्द दिया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H