भोपाल. राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 24 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. होशंगाबाद कलेक्टर अविनाश लवानिया को नगर निगम भोपाल का कमिश्नर बनाया गया है. जबकि भोपाल नगर निगम कमिश्नर प्रियंका दास की नई पोस्टिंग होशंगाबाद कलेक्टर के पद पर की गई है. प्रमोटी आईएएस और खरगोन कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा को प्रमोट करते हुए ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया है. वहीं कमिश्नर रैंक में आ चुके शहडोल कलेक्टर नरेश पाल को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है. इसके अलावा अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र अनुभा श्रीवास्तव को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है.
पढ़ें किसे दी गई क्या जिम्मेदारी…
अधिकारी का नाम वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग
- एमके अग्रवाल सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना
- अविनाश लवानिया कलेक्टर, होशंगाबाद कमिश्नर, ननि, भोपाल
- अशोक कुमार वर्मा कलेक्टर, खरगोन कलेक्टर, ग्वालियर
- प्रियंका दास कमिश्नर नगर निगम, भोपाल कलेक्टर, होशंगाबाद
- शशि भूषण सिंह जीएम, नागरिक आपूर्ति निगम कलेक्टर, खरगोन
- अनुभा श्रीवास्तव अपर मिशन संचालक, आरएसके कलेक्टर, शहडोल
- दीपक खांडेकर एसीएस, योजना आर्थिक सांख्यिकी चेयरमैन, पीईबी
- अनिरुद्ध मुखर्जी पीएस, खेल एवं युवा कल्याण पीएस, योजना आर्थिकी
- राहुल जैन कलेक्टर, ग्वालियर डायरेक्टर टीएंडसीपी, भोपाल
- रवींद्र कुमार मिश्रा एडि. कमि., भोपाल संभाग सदस्य, राजस्व मंडल ग्वालियर
- शेखर वर्मा एडिशनल सेक्रेटरी , गृह डायरेक्टर , भोपाल गैस राहत
- अजय कुमार शर्मा एडिशनल सेक्रेटरी, जीएडी एडि. सेक्रेटरी, स्कूल शिक्षा
- आशकृत तिवारी डिप्टी सेक्रेटरी, अजा कल्याण एडि.कमिश्नर, नर्मदापुरम
- बीएस जामोद डिप्टी सेक्रेटरी, जीएडी डिप्टी सेक्रेटरी, स्कूल शिक्षा
- नागरगोजे मदन विभीषण डिप्टी सेक्रेटरी, जीएडी डिप्टी सेक्रेटरी, गृह
- रामराव भोंसले डिप्टी सेक्रेटरी, गृह एडिशनल कमिश्नर, सागर संभाग
- बेला देवर्षि शुक्ला सेक्रेटरी, माशिमं, इंदौर संभाग डिप्टी सेक्रेटरी, उच्च शिक्षा
- अभिषेक सिंह डिप्टी सेक्रेटरी, जीएडी सीईओ, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ
- तरुण राठी डिप्टी सेक्रेटरी, जीएडी डिप्टी सेक्रेटरी, लोक निर्माण विभाग
- भास्कर लक्षकार डिप्टी सेक्रेटरी, जीएडी डिप्टी सेक्रेटरी, श्रम
- छोटे सिंह अपर कलेक्टर, जबलपुर डिप्टी सेक्रेटरी, महिला एवं बाल विकास
- बसंत कुर्रे अपर कलेक्टर, उज्जैन एडिशनल, कमिश्नर, वाणिज्यिक कर, इंदौर
- सरिता बाला प्रजापति अपर संचालक पीईबी डिप्टी सेक्रेटरी पीएचई
देखिये सूची…