हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले काटकूट की रहने वाली 24 वर्षीय बेटी बुलबुल तुलसीराम जाट ने हिमालय पर 14 हजार फीट की उंचाई पर तिरंगा लहरा कर हिमालय पर चढ़ने का अपना सपना पूरा किया है। बुलबुल का कहना है कि उनका लक्ष्य हिमालय की चोटी पर चढ़कर वहां तिरंगा फहराने का है।

Loksabha election 2024: शिवराज बोले- हमारा पीएम तय, उनका कौन ? धन्नु, कल्लू, मन्ना या जुम्मान को बनाओगे, इंडी गठबंधन भानूमति का कुनबा

शासकीय काॅलेज बड़वाह की एमए इकोनॉमिक्स की छात्रा बुलबुल ने हिमालय पर चढ़ने का अपना सपना आखिर पूरा कर ही लिया। उनका कहना है कि ये उनका प्रारंभिक पड़ाव है। उनका लक्ष्य तो हिमालय की चोटी पर चढ़कर वहां तिरंगा फहराना है। बुलबुल ने बताया कि उन्होंने 28 अप्रैल को उत्तरकाशी के सांकरी से पर्वतारोहियों के दल के साथ चढ़ना शुरू किया था।

MP बोर्ड के फर्जी पेपर बेचने का मामला: कोर्ट ने 3 आरोपियों को ठहराया दोषी, 2-2 साल की हुई सजा

बुलबुल ने अपने साहस व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ प्रथम प्रयास में मरिंदा पर्वत पर 5 दिन में कुल 64 किमी लंबी खड़ी चढ़ाई की। इस दौरान बारिश, ओलो, बर्फबारी के बावजूद उन्होंने अपनी यात्रा पूरी की। पूरा दल ऑक्सीजन की कमी के कारण 4 किमी पहले ही हर की धुन पर रुक गया था। लेकिन बुलबुल ने अपने गाइड के साथ अकेले 8 किमी आना जाना किया। इस चोटी की समुद्रतल से ऊंचाई करीब 14000 फीट है।

Lok Sabha Elections 2024: कल थम जाएगा तीसरे चरण का चुनावी शोर, एमपी की इन 9 सीटों पर होगा मतदान

अब बुलबुल का सपना हिमालय पर चढने का है जिसे वो जल्द शुरू करेंगी। इस उपलब्धि पर पिता तुलसीराम जाट, मां ममता जाट, परिवार, इष्ट मित्रों सहित मुक्तिफाउंडेशन के विशाल सन्नी, दिव्यानी, पिंकी, शिवम, योगिता, आयुषी, प्रवीण आदि ने बधाई दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H