अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल के बीच एक अहम खबर सामने आई है. चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) में अतिरिक्त संचालक समेत 243 नए पद बनेंगे. स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की भर्ती, काउंसलिंग समेत विभिन्न कार्यों में तेजी आएगी. कॉलेजों की संख्या बढ़ने की वजह से नए पद सृजित किए जा रहे है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी पदस्थ किए जाएंगे.
दरअसल डीएमई में अतिरिक्त संचालक, संयुक्त संचालक समेत 243 अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना की जाएगी. आने वाले वर्षों में 12 नए कॉलेज खुलेंगे. इनकी स्वीकृति मिल चुकी है. जरूरत के अनुसार डीएमई में स्टाफ नहीं बढ़ा है. जिससे दिक्कत आ रही है. उप संचालक स्तर पर कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की पदस्थापना भी की जाएगी.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के प्रबंधकीय पदों के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन संवर्ग बनाया है. वर्ष 2015 तक राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे. इसके बाद 7 और कॉलेज खोले गए, जिससे वर्तमान में 13 कॉलेज चल रहे हैं. अगले पांच साल में 12 और मेडिकल कॉलेज खोले जाने वाले हैं. इसके अलावा पांच जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिए पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक