मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में विधायी विभाग ने विशेष सत्र आयोजित किए जाने संबंध में प्रस्ताव रखा. जिसे कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी है. राज्य सरकार ने ये निर्णय आगामी रजत जयंती वर्ष को देखते हुए लिया है. जिसमें राज्य गठन को 25 वर्ष पूरा होने पर विशेष सत्र आहूत किया जाएगा. ये विशेष सत्र देहरादून में आयोजित किया जाएगा.

ये सत्र 3 और 4 नवंबर को आहूत किया जा सकता है. बहरहाल, कैबिनेट ने तिथियां के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत कर दिया है. ऐसे में सीएम धामी के निर्णय के बाद विशेष सत्र की तिथियों की घोषणा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : धामी कैबिनेट बैठक : अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 के संशोधन को मंजूरी, 50 फीसदी कोटे को दिखाई गई हरी झंडी

इस सत्र में उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से हुए विकास कार्यों, भविष्य की चुनौतियां, आने वाले समय के लिए सरकार का रोड मैप समेत तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड का यह रजत जयंती वर्ष है. पिछले कई सालों में कई उतार-चढ़ाव से राज्य आगे बढ़ा है. इस दौरान के सारे अनुभव और विकास की एक लंबी यात्रा भी चली है. राज्य स्थापना के बाद उन सभी पर विधानसभा के अंदर चर्चा होगी.