साल 2023 की शुरुआत में खबर आई थी कि फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) सेना पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘द बुल’ (The Bull) होगा. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) को मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आने वाले थे और इस खबर से प्रशंसक काफी उत्साहित थे. लेकिन फिर दिसंबर 2023 में ही एक और खबर आई, जिसमें कहा गया कि यह फिल्म बंद कर दी गई है. हर कोई ये जानना चाहता था की फिल्म क्यों बंद हुई. वहीं, अब दो साल बाद यह कारण सामने आया है.

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने जब सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म ‘द बुल’ (The Bull) की कहानी सुनाई तो उन्हें यह पसंद आई. इस फिल्म में सलमान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले थे, जिसमें भारत-मालदीव संघर्ष की वास्तविक कहानी भी दिखाई जानी थी. करण जौहर ने फिल्म की कहानी लिखने का काम विष्णुवर्धन (Vishnuvardhan) को दिया था और वह इसका निर्देशन भी करने वाले थे. फिल्म की कहानी के मुताबिक सलमान के अलावा किसी और एक्टर को कास्ट किया जाना था लेकिन उस पर बात नहीं बन पाई.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

करण जौहर (Karan Johar) और विष्णुवर्धन (Vishnuvardhan) इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को लेना चाहते थे, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को लॉन्च करना चाहते थे. सलमान ने विष्णु और करण को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये से अधिक था और फिल्म के कलाकारों के बीच कोई समन्वय नहीं था, इसलिए करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म को बंद करना ही बेहतर समझा.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

सलमान खान की फिल्में

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर (Sikandar) थी, जो ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी. सेकनिलक के मुताबिक फिल्म सिकंदर (Sikandar) ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और पहले हफ्ते में 90.25 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने 11 दिनों में कुल 107.01 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस, जिन्होंने गजनी (2008) फिल्म भी बनाई थी. फिल्म सिकंदर (Sikandar) में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आए थे.