पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा- जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर दिया है. विभाग ने आज स्थगन आदेश निकाला है. जिससे कर्मचारियों में भारी खुशी देखी जा रही है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों दंतेवाड़ा स्वास्थ्य महकमे से सीएचएमओ एचएल ठाकुर ने 292 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के लिए एक माह पूर्व सूचना आदेश दिया था. जिसके बाद कर्मचारियों में विभाग व सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखा गया.

इस आदेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर बस्तर के प्रभारी कवासी लखमा ने भी डीएमएफ कर्मचारियों के खिलाफ निकाले आदेश पर विभाग को फटकार लगाई थी.

इसे भी पढ़े- घुटनों के बल मां दंतेश्वरी के द्वार पहुंचे स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुए है बहाल

आदर्श आचार संहिता की वजह से यह कार्यवाही नहीं हुई. अब स्वास्थ्य विभाग ने हटाये 292 कर्मचारियों के लिए स्थगन आदेश निकाल दिया है. स्थगन आदेश देखकर डीएमएफ कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से लेकर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है.

देखिये आदेश की कॉपी