रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आगर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. नगरीय प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए बस्तियों से लोगों को घर खाली करने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद केशवपुर बम्हनी भंवर के कुछ लोगों ने इसे अनदेखा कर घर खाली नहीं किया. इसका खामियाजा उन्हें रात भर बाढ़ में फंसे रहकर भुकतना पड़ा. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ में फंसे 26 लोगों को बाहर निकाला.

इस बाढ़ में एक बीमार बुजुर्ग महिला भी फंस गई थी. जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के जरिए सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है. बाढ़ से निकाले गए लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है. दरअसल बारिश का मौसम आते ही जिले भर के कई छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर आ जाते हैं. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र पात्रे ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों से लगातार फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ये लोग अपनी लापरवाही के कारण उस जगह से बाहर ही निकलना नहीं चाह रहे थे. फोन से भी सम्पर्क करने पर प्रभावित लोगों के द्वारा बाहर निकलने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही थी. आखिरकार प्रशासन एवं पुलिस की घण्टों समझाइश के बाद दोपहर में इन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए नगरीय प्रशासन की टीम ने रहने और खाने के लिए व्यवस्था भी की है. जिसका लाभ नदी किनारे घर खाली किए हुए लोगों को मिल रहा है. जिससे वो लोग भूखे पेट नहीं रहेंगे.