हैमिल्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच (2nd ODI international NZ Vs IND) हैमिल्टन (Edden Park Auckland) में रविवार को सुबह 7 बजे खेला जाएगा. बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत को ऑकलैंड में हुए पहले मैच में 7 विकेट से मात दी थी. अब भारत के लिए इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति होगी. इस सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीत अपने पाले में करनी होगी.
भारत ने न्यूजीलैंड में 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें दो में ही जीत दर्ज की है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. अगर मैच की बात की जाए तो 43 मैच में से भारतीय टीम 14 मैच जीत सकी है, तो 26 मैचों में भारत के हाथ सिर्फ हार लगी है. दोनों देशों के बीच कुल 15 वनडे सीरीज हुई हैं, जिसमें भारत ने 8 और न्यूजीलैंड ने 5 में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. पहले वनडे में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया था. इस मैच में मलिक ने डेवोन कॉनवे दो विकेट लिए थे. वहीं अर्शदीप सिंह कुछ खास नहीं कर पाए.
ये होगी भारत की संभावित टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ए़डम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन.
इसे भी पढ़ें :
- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे: इनामी फरार वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 20 साल से खेल रहा था आंख मिचौली का खेल
- तीन शातिर चोर गिरफ्तार: आरोपियों के कब्जे से 2 लाख का माल बरामद, जानिए कैसे बिल्डर्स के ऑफिस में लगाई थी सेंध
- BREAKING : अतुल सुभाष मामले में जौनपुर सिटी कोतवाली पहुंची बेंगलुरु पुलिस, पूछताछ के बाद हुई रवाना
- बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
- IPL 2025: पहले सीजन में छाए थे 5 खिलाड़ी, इस बार भी बिखेरेंगे जलवा