कुमार इंदर,जबलपुर,अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया. कांग्रेस कार्यालय में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है. जिसके बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता सुमित ठाकुर, सत्यम रैकवार और राहुल बघेल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों लोगों की देर रात गिरफ्तारी हुई है. तोड़फोड़ के वक्त घटना स्थल पर ही तीनों लोग मौजूद थे. कोतवाली और लार्डगंज थाना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. राजसभा सांसद विवेक तन्खा और दिग्विजय सिंह ने हमला बोलते हुए मोहन भागवत को लिखे पत्र को ट्वीट किया है. एमपी में बजरंगदल को लेकर सियासी विवाद नहीं खत्म हो रहा है.

पुलिस और प्रदेश सरकार क्या दिल्ली से पूछकर कार्रवाई करेगी- तन्खा

कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तरफ से तोड़फोड़ मामले राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि इस घटना पर पुलिस और प्रदेश सरकार क्या दिल्ली से पूछकर कार्रवाई करेगी. प्रदेश की 7 करोड़ जनता को राज्य सरकार⁦ जवाब दे. बजरंगदल के गुंडों ने काग्रेस ऑफिस में घुसकर की तोड़फोड़ की है.

प्रवीण तोगड़िया बोले- खतरे में हिंदू: बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर कहा- हिंदू संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का मतलब बलात्कार हुई महिला को दंडित करना

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उठाते सवाल

जबलपुर की घटना पर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी @PMOIndia शिवराज जी @CMMadhyaPradesh जबलपुर में “बजरंग दल” द्वारा इस कृत्य को हम धार्मिक कार्य कहें या गुंडा गर्दी? क्या मध्य प्रदेश पुलिस इन असामाजिक तत्वों पर कोई कार्यवाही करेगी? क्या ऐसे असामाजिक लोगों को भाजपा संरक्षण देना चाहती है? यह संस्कार भगवान राम और बजरंगबली के भक्तों का तो हो नहीं सकता. इन्हें धार्मिक संस्कारी भक्त. भाजपा ने यही संस्कार इन असामाजिक तत्वों को दिये हैं ?

बजरंग, बैन और बवाल: कांग्रेस ऑफिस में बजरंग दल ने किया पथराव, कमलनाथ ने सरकार को घेरा, विवेक तन्खा ने कार्यकर्ताओं को बताया अपराधी, BJP बोली- उकसाएंगे तो जवाब मिलेगा ही

दिग्विजय ने पीएम को भेजा पत्र

बजरंग दल को लेकर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को पत्र भेजा है. 2021 में संघ प्रमुख मोहन भागवत को बजरंग दल की कथित हिंसक घटनाओं पर दिग्गी ने पत्र लिखा था. दिग्विजय सिंह ने 2021 संघ प्रमुख मोहन भगवत को लिखे पत्र को ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि मोदी जी बजरंग दल की हिंसक गतिविधियों को लेकर मैंने 8 नवंबर 2021 को संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत को पत्र लिखा था, जिस की कॉपी आपको भेज रहा रहा हूं. आपके द्वारा इस संगठन को धर्म के साथ जोड़ने का प्रयास बिल्कुल गलत हुआ अशोभनीय है. इस पत्र में दिग्विजय सिंह ने कई घटनाओं का जिक्र किया है. पत्र में दिग्विजय ने कहा कि बजरंग दल धर्म की कथित तौर पर धर्म की रक्षा के लिए खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करता है और अमन पसंद आवाम को आतंकित करता है.

बजरंग दल पर मचा बवाल: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- शिवराज आतंक फैलाने वालों को दे रहे हैं संरक्षण, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति  

क्यों हुआ बवाल ?

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर गुरुवार को विरोध करते हुए जबलपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में पथराव कर जमकर बवाल काटा था. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला: बजरंग दल के छह नामजद समेत 200 कार्यकर्ताओं पर FIR

200 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

पुलिस ने 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़, सहित विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इनमें विजय यादव अशोक, रोहितास, राजेश रैकवार सुमित सिंह, संजय तिवारी और भूरा पहलवान के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है. इसी मामले में पुलिस ने बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता सुमित ठाकुर, सत्यम रैकवार और राहुल बघेले समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus