सीहोर/रायसेन/दतिया/विदिशा। मध्य प्रदेश के चार जिलों में सड़क दुर्घटना (road accident) हुई है। अलग-अलग हुए दुर्घटना (accident) में एक पुलिसकर्मी (policeman) समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। सीहोर जिले के बुधनी विकासखण्ड के पास होलीपुरा ग्राम में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसों में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रायसेन जिले में डयूटी कर रहे पुलिसवालों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। दतिया जिले में कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बच्चा गंभीर रूप से घायल है। विदिशा जिले में रोड पर खड़ी लोहे की रॉड से भरी ट्रॉली में बाइक सवार टकरा गया। जिससे युवक के गले में रॉड घुसने से मौके पर मौत हो गई।
कार ने स्कूटी को मारी टक्कर 2 की मौत, बच्चा गंभीर रूप से घायल
रवि रायकवार,दतिया। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मोटल होटल के पास तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारी दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।
बड़ी लापरवाही के कारण पलटी बस, हादसे में 24 से ज्यादा घायल
मुकेश मेहता, सीहोर। जिले के बुधनी विकासखण्ड के पास होलीपुरा ग्राम में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। शिवपुर (नर्मदापुरम) से नसरुल्लगंज जा रही यात्री बस होलीपुरा के पास बस रेसिंग के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। इस हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें घटनास्थल से 6-7 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बस पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण बस के पास पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार 22 यात्रियों को मधुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रेफर किया गया है।
ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को कार ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत
अंकित तिवारी,रायसेन। जिले के बरेली में दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बरेली के टाकीज़ चौराहे पर डयूटी कर रहे पुलिसवालों को भोपाल की ओर से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक पुलिसकर्मी का पैर कट गया और मौत हो गई। वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी घायल है। मृतक पुलिसकर्मी राजेंद्र यादव बरेली थाने में प्रधान आरक्षक की पोस्ट पर पदस्थ थे। यह घटना बरेली थाना क्षेत्र देर रात करीब 1:30 बजे की है। बताया जा रहा है कार चालक नशे में था। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ट्रॉली में लदा रॉड गले में घुसा
संदीप शर्मा,विदिशा। विदिशा जिले में रोड पर खड़ी लोहे की रॉड से भरी ट्रॉली में बाइक सवार टकरा गया। जिससे गंभीर सिंह (54 साल) के गले में रॉड घुसने से मौके पर मौत हो गई। गंभीर सिंह बाइक से अपने घर बामनखेड़ी जा रहा था। सिरोंज से कुछ ही दूर लटेरी रोड पर देवी टोरी ग्राम के पास लोहे के सरिया से भरी ट्रॉली खड़ी थी। ट्राली पंचर हो गई थी, ट्रैक्टर चालक ने बीच रोड पर ही ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर दी। मकान बनाने के लिए सरिया गांव ले जाया जा रहा था। इस ट्रॉली से लोहे के सरिया बाहर निकले हुए थे। ट्रैक्टर ड्राइवर ने लापरवाही से इस ट्रॉली को रोड पर ही खड़ा कर दिया।
बाइक से गुजर रहे गंभीर सिंह ने ट्रॉली तो देख ली, लेकिन रात के अंधेरे में ट्राली में लदे लोहे के सरिया नहीं देख पाया. वह इन सरिया से टकरा गया. सरिये उसके गले में घुस गई। अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवत दुर्घटना के समय सरिया गहरे घुसने से मौके पर ही गंभीर सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर के एल त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली किसकी है यह अभी पता नहीं चला है। ट्रॉली पर धाकड़ लिखा हुआ है, ट्रैक्टर को थाने ले आया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक