सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में सोमवार देर रात जीएसटी राज्यकर (GST state tax) की टीम ने सर्वानंद फर्म (Sarbananda Firm) के 5 ठिकानों पर दबिश दी है. GST टीम के 25 से अधिक अधिकारियों ने एक साथ सभी ठिकानों पर छापेमारी की है. फर्नीचर की 5 अलग-अलग फर्मों पर जांच चल रही है. जिन ठिकानों पर टीम ने कार्रवाई की है वह एक ही परिवार सर्वानंद से संबंधित है. एक सर्वानंद फर्नीचर को सील भी कर दिया गया है. सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग की टीम का सर्वानंद फर्नीचर और उसकी अन्य संस्थाओं पर कार्रवाई जारी है.

MP TRANSFER BREAKING; मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर समेत 39 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

जानकारी के मुताबिक कार्रवाई करने के बाद सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. मप्र आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर दिव्या पुरोहित के निर्देशन में रतलाम में सर्वानंद बाजार (Sarbananda Firm) की अलग-अलग संस्थानों पर सर्वे किया गया. करीब 25 से ज्यादा अधिकारी यहां पर पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर न्यू रोड स्थित सर्वानंद बाजार, आनंद स्टील, एकता इंटरप्राइजेज और दो बत्ती पर सर्वानन्द फर्नीचर सहित एक अन्य पर सर्वे किया.

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! मध्य प्रदेश की 10 ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों के बदले गए रूट, यात्रा से पहले जरूर पढ़ लें खबर

जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि वे यहां पर दस्तावेजों का परीक्षण करने आए हैं और यह कार्रवाई 2 दिन तक जारी रहेगी. इस दौरान दो बत्ती स्थित सर्वानंद फर्नीचर को सील भी कर दिया गया है. फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है. दस्तावेज जांच के बाद ही कुछ बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

valentine’s day: मप्र में प्रेमी जोड़ों के लिए हिंदू संगठन सक्रिय, पुलिस भी अलर्ट, विशेष गश्त टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus