अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में रेल यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है. एमपी में मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें निरस्त और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. रतलाम मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण 10 ट्रेनें निरस्त है. इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण के चलते फैसला लिया गया है.

ये ट्रेनें रद्द

  1. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09200 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल
  2. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19304 भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस
  3. 11 से 23 फरवरी 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा-इंदौर एक्‍सप्रेस
  4. 19 से 24 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
  5. 19 से 24 फरवरी 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद-भोपाल एक्‍सप्रेस
  6. 12 से 23 फरवरी 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09199 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल
  7. 11 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19303 इंदौर-भोपाल स्‍पेशल
  8. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर-कोटा-एक्‍सप्रेस
  9. 18 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- भोपाल एक्‍सप्रेस
  10. 18 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस

आंशिक निरस्त गाड़ियाँ

  1. 10 से 23 फरवरी 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से डॉ अम्‍बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी.
  2. 10 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-रीवा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ अम्‍बेडकर नगर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
  3. 18 से 22 फरवरी 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्‍सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
  4. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से मक्सी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
  5. 18 से 22 फरवरी 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
  6. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus