राजीव मिश्रा, भिलाई। 3 लाख रुपए के पुराने नोटों के साथ 3 आरोपियों को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हजार-हजार रुपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है. कुल मिलाकर एक हजार रुपए के 300 नोट बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपी ओडिशा के विशाखापट्टनम के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है और आरोपियों को सिरसा गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने जब्त नोटों को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है.
8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को प्रतिबंधित कर दिया था. अब इन नोटों के मिलने से पुलिस भी हतप्रभ है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों के अलावा और कौन-कौन से लोग इनके गिरोह में हैं और ये इन नोटों को किस तरह से खपाते थे. पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उसे उम्मीद है कि आरोपियों से किसी बड़े गिरोह का और कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित जैन, असलम अली और चंद्रशेखर है. इसमें से अमित पालम का रहनेवाला है. असलम अली मलकापुर और चंद्रशेखर ओडिशा के नवरंगपुर का निवासी है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पुराने नोटों को मुख्य आरोपी ने अली नाम के युवक से एक लाख रुपए में खरीदा था. अली ने अमित को झांसे में लिया और कहा कि रायपुर का एक युवक इन नोटों को 5 लाख रुपए में खरीदा. इस लालच में अमित इन नोटों को 5 लाख में बेचने के लिए तैयार हो गया. इसके लिए उसने अपने 2 अन्य साथियों असलम और चंद्रशेखर की मदद ली. ये तीनों रायपुर आए भी, लेकिन तेलीबांधा में इन्हें खरीदार नहीं मिला.
जिसके बाद इन तीनों आरोपियों ने फिर से अली से संपर्क किया. उसने बताया कि खरीदार अब दुर्ग में मिलेगा. इसके बाद तीनों भिलाई आए, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें सिरसा गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया.