भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2047 नए मामले सामने आए है, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 368 है. स्वस्थ होकर 603 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राजधानी भोपाल में कोरोना के 1341 मरीज सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 8031 पहुंच गई है. उज्जैन में भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दो दिन से स्वास्थ खराब था. खुद को घर में होम आइसोलेट कर लिया है.

जबलपुर जिले में मंगलवार को 514 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है. आज 275 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. ग्वालियर जिले में 642 नए संक्रमित केस मिले हैं. एक मरीज की मौत हुई है. आज रिकॉर्ड 463 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किये गए. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4176 हो गई है.

BIG BREAKING: MP में बहेगी शराब की धारा, अब सुपर मार्केट और घर-घर में मिलेगी मदिरा, सस्ती होगी जाम, पढ़िए नई शराब नीति में क्या-क्या हुआ बदलाव ?

सागर जिले में आज 233 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शिवपुरी जिले में 170 कोरोना संक्रमित मिले हैं. अनूपपुर जिले में आज पॉजिटिव केस 76 मिले हैं. एक्टिव केस 329 है. उमरिया जिले में 41 नए कोरोना मरीज और एक्टिव केस 210 है. नीमच जिले में 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव केस 103 है. होशंगाबाद जिले में आज 97 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले.

हुस्न के जाल में फंसा कर्मचारी: हनीट्रैप में फंसाकर लड़की ने बनाया अश्लील VIDEO, फिर ब्लैकमेल कर लूटे लाखों, अब युवती समेत 3 गिरफ्तार

शहडोल जिले में 82 नए कोरोना मामले सामने आए. जिले में कुल 526 एक्टिव केस हैं. खरगोन जिले में 169 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. खण्डवा में 93 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 437 हुई. सिवनी जिले में आज कोरोना के 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

Exclusive: फार्म हाउस से निकलेंगे गड़े मुर्दे! गैंगरेप का आरोपी पत्नी के सामने नाबालिग लड़कियों से करता था दुष्कर्म, लंबे समय से नौकरानी और बेटी गायब, एक टीम छग रवाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus