संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पिकनिक मनाने विदिशा के हलाली डैम आए एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए. गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई है. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. मरने वालों में पिता-बेटा और एक अन्य व्यक्ति शामिल है.

एएसपी समीर यादव ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि हलाली डैम में डूबने से तीन लोगों की मौत गई है. सभी शवों का विदिशा जिला अस्पताल में पीएम कराया गया है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. तीसरा शव बरामद होने के दौरान परिजनों ने डैम पर हंगामा कर दिया था. चक्काजाम की तैयारी की जा रही थी.

हादसाः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालाघाट में छात्रा की मौत, उज्जैन में बस पटलने से दर्जनभर यात्री घायल

एसडीएम गोपाल वर्मा और सीएसपी विकास पांडे की समझाइस के बाद हंगामा शांत हुआ. एएसपी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. मरने वालों में पिता वसीम खान और बेटे 15 वर्षीय रेहान खान निवासी शाहजहानाबाद और अन्य व्यक्ति भूरा उर्फ शकील खान निवासी आरिफ नगर शामिल है.

मानवता शर्मसारः शहडोल मेडिकल कॉलेज से 80 किमी तक मां का शव बाइक पर रख बेटों को ले जाना पड़ा, किसी की संवेदना नहीं जागी

बता दें कि रविवार को भोपाल से मुस्लिम परिवार के लोग विदिशा जिले के हलाली डैम पहुंचे थे. इसी दौरान तीन लोग डूब गए थे. एक शव तत्काल बरामद हो गया था. अंधेरा होने के कारण कल रात रेस्क्यू आप्रेशन रोक दिया गया था. आज सुबह एसडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दूसरा शव और तीसरा शव बरामद हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus