दिल्ली. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर में 3 साल का बच्चा घुस आया था. जिसे देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उससे पूछताछ की. हालांकि उसके बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बच्चों को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया है. बीएसएफ का कहना था कि ये बच्चा गलती से भारत के बॉर्डर इलाके में घुस आया था. जांच के बाद बच्चे को पाकिस्तान भेज दिया गया.

बता दें कि, पूरा मामला फिरोजपुर सेक्टर का है. बीएसएफ ने बताया कि 1 जुलाई को शाम करीब 7.15 बजे बीएसएफ जवानों को 3 साल का बच्चा बॉर्डर के पास घूमते दिखाई दिया. जिसके बाद बच्चे से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये बच्चा पाकिस्तान का है और भारतीय बॉर्डर में घुस आया है. हालांकि, बच्चा ज्यादा कुछ नहीं बता रहा था. उसे बीएसएफ ने हिरासत में रख लिया और जानकारी इकट्ठा की गई.

वहीं बीएसएफ अफसरों का कहना था कि, बच्चा गलती से पाक बार्डर से भारते के बार्डर इलाके में आ गया था. इसलिए पाक रेंजर्स से संपर्क किया और करीब ढाई घंटे बाद यानी 9.45 बजे पाकिस्तानी बच्चे को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया. साथ ही बीएसएफ का ये भी कहना था कि अनजाने में सीमा पार करने वालों के लिए हमेशा मानवीय रुख अपनाया जाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक