नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार के 18,286 मामलों की तुलना में 31 फीसदी कम है. पिछले दिन 28 लोगों की तुलना में 4 कम यानी 24 मौतें हुई हैं. नए मामलों की संख्या बढ़कर 17,22,497 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25,387 हो गई है.

कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना किसी भी टेस्टिंग सेंटर में अपनी जांच करवा सकते हैं- सत्येंद्र जैन

 

इस बीच, दिल्ली की संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत है, जो रविवार को 27.87 प्रतिशत से मामूली ज्यादा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय कोविड मामलों में भी 89,819 मामलों से लगभग 6,000 मामलों की गिरावट के साथ 83,982 मामले दर्ज किए गए. कोविड से उबरने की दर 93.65 प्रतिशत है. दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.87 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.47 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 18,340 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 16,13,128 हो गई है. इस समय होम आइसोलेशन में कुल 68,275 कोविड रोगियों का इलाज किया जा रहा है.

 

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 34 हजार 958

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 34,958 हो गई है. पिछले 24 घंटों में लगाए गए 23,577 टीकों में से 14,723 पहली खुराक और 6,978 दूसरी खुराक थीं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 1,876 एहतियाती खुराक भी दी गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 85 लाख 58 हजार 348 है.

कोरोना रोगियों के लिए योगा क्लास, होम आइसोलेशन के मरीज ले रहे हैं लाभ

 

पिछले 24 घंटे में 39767 आरटीपीसीर व अन्य जांच

वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 39767 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं, जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है. दिल्ली में जांच कम होने पर भी दिल्ली कांग्रेस सरकार को निशाना भी बना रही है. इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15505 बेड्स हैं, इनमें 17. 96 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं. वहीं 833 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं.

दिल्ली में नए युग की शुरुआत, CM केजरीवाल ने दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, एक घंटे में होगी रिचार्ज

 

909 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर

साथ ही 909 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 140 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 475 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 21 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में कुल 68,275 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 17,22,497 हो गया है. वहीं अब तक 16 लाख 13 हजार 128 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.