शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना ( Corona in Madhya Pradesh) महाविस्फोट हुआ है। कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल (Corona infection out of control in Madhya Pradesh) हो गया है। मध्यप्रदेश सोमवार को 3160 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं सोमवार को दो कोरोना मरीजों की मौत ( Two corona patients died on Monday in Madhya Pradesh) हुई। दोनों युवा थे। सागर में कोरोना संक्रमित युवती की मौत हो गई। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना मरीज युवक ने दम तोड़ दिया। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार है, जब एक साथ दो युवा की मौत हुई है। वहीं राजधानी भोपाल में 22 साल लड़की में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पुष्टि हुई है। राजधानी भोपाल में ओमिक्रॉन (Omicron) का यह पहला मामला है। युवती दिसंबर में US से लौटी थी। नए मरीजों को मिलाने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 272 पहुंच गई है। वहीं सोमवार को मिले कुल मरीजों में से 2020 लोग कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके हैं। सोमवार को 493 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट गए। 

इसे भी पढ़ेः साउथ की फिल्म अभिनेत्री के साथ MP में फर्जीवाड़ाः चाचा ने फर्जी तरीके से हड़प लिए पैतृक जमीन, फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज बनवाकर बैंक से भी लाखों रुपए का लोन निकाल लिया

आईटी सिटी इंदौर और राजधानी भोपाल कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। इंदौर में सोमवार को सबसे ज्यादा 948 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 562 कोरोना पॉजिटिव मिले। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित एक युवक की भी मौतद हुई। वहीं ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में 298 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। न्यायधानी जबलपुर में भी सोमवार को 242 कोरोना मरीज मिले। धार्मिक राजधानी उज्जैन में भी कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। सोमवार को उज्जैन में 124 कोरोना मरीज मिले। ये इस सीजन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

भोपाल का गोविंदपुरा और बैरागढ़ क्षेत्र हॉट स्पॉट

भोपाल का गोविंदपुरा और बैरागढ़ क्षेत्र हॉट स्पॉट केंद्र बन गया है। यहां 200 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। राजधानी के कुछ इलाके माइक्रो कंटेनमेंट में तब्दील किया गया है। कंटेनमेंट बनाने के निर्देश जारी हो गया है। राजधानी में 2 से 3 घरों में संक्रमित पाए गए तो माइक्रो कंटेनमेंट बनाए जा रहे हैं। साथ ही संक्रमित के घर से बाहर निकलने पर रोक लगाकर होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। कॉलोनी या इलाके में अधिक संक्रमित मिल रहे तो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः आरक्षक ने पत्नी को गोली मारी, आपसी विवाद में एसएलआर से गोली मार की हत्या

बैरागढ़ में सोमवार को मिले 22 मरीज 

कोलार के बाद बैरागढ़ बना हॉटस्पॉट 22 मरीज सिर्फ बैरागढ़ सर्किल में सामने आए। बैरागढ़ के शाहजहानाबाद,टीला जमालपुरा, फाइनेवन न्यू इलाके में सबसे ज्यादा मरीज हैं। वहीं कोलार इलाके में बागसेवनिया,बावड़िया कला, कटारा हिल्स, होशंगाबाद रोड मेंसबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। कोलार इलाके में सबसे ज्यादा17 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

भोपाल में कोरोना के 562 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या 1962 पहुंच गई है। वहीं इंदौर में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। सोमवार को 948 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले। 3 हजार 869 सक्रीय मरीज है। स्वास्थ्य विभाग ने 9956 सैम्पल्स की जांच की थी।

ग्वालियर में पिछले 24 घण्टे में रिकॉर्ड 298 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 4079 संदिग्ध लोगों की जांच में 298 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इस दौरान 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1263 है। एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बढ़कर 56 हो गए हैं। जबलपुर में 24 घण्टे में 242 कोरोना पोजिटिव मिले हैं। आज 21 लोग डिस्चार्ज किए गए है। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 865 हो गई है. 5300 लोगों का सैंपल लिया गया था।

उमरिया में 19 कोरोना मरीज मिले है. जिससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 45 पहुंच गई है। बुरहानपुर जिले में 15 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 56 है। कलेक्टर प्रवीण सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं। सभी 56 एक्टिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

खरगोन में 25 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में अब कुल 79 मरीज सक्रिय हैं। इनमें 3 मरीज अस्पताल में और 76 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 3 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अनूपपुर जिले में 17 नए केस मिले हैं। अलीराजपुर में आज 6 संक्रमित मिले। जबकि 5 डिस्चार्ज हुए और एक्टिव केस 11 हैं।

होशंगाबाद जिले में सोमवार को 24 कोरोना पाॅजीटिव मिले। जिससे एक्टिव की संख्या 52 पहुंच गई है। छिंदवाड़ा में 10 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। इनमें से छिंदवाड़ा में 2, हर्रई में 1, जुन्नारदेव में 2, मोहखेड़ में 1, सौसर में 1, पांढुर्ना में 3 प्रकरण मिले हैं। कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 52 हो गई है। बड़वानी जिले में आज फिर 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अब जिले में कुल एक्टिव केस 15 हो गई हैं।

मंदसौर में सोमवार को कोरोना के 3 नए मामले आए। अब 21 एक्टिव केस हैं। दतिया में सोमवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सागर में एक युवती की मौत हुई। जबकि 152 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इटारसी में 16 मरीज मिले हैं। कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 है। दमोह में 98 नए मामले सामने आए है। 141 कोरोना एक्टिव की संख्या पहुंच गई है।

रायसेन जिले में एसपी विकास शाहवाल कोरोना पॉजिटिव मिले।  एसपी ने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. जिले में आज 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। कोरोना के 29 एक्टिव केस पहुंच गई है। शहडोल जिले में सोमवार को 23 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कुल 102 एक्टिव केस है। खंडवा में 35 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है।

आगर मालवा जिले में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सिवनी जिले में आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल 24 एक्टिव केस हैं. बालाघाट जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं कोरोना एक्टिव की संख्या 26 पहुंच गई है। नीमच जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। मंदसौर में सोमवार को  3 नए कोरोना मरीज मिले।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus