रायपुर. भारत में कोरोना के नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तेजी से फैल रहा है. लोगों की लापरवाही के चलते हर रोज रिकार्ड संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉक्टर्स लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. अगर आप ठीक तरीके से मास्क पहनते हैं, हाथों को साबुन से धोते हैं और सेनेटाइज करते हैं, लोगों से दूरी बनाकर रहते हैं तो आपके संक्रमित होने की संभावना काफी कम हो जाती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्यादातर लोग कपड़े से बने मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ये मास्क आपको वायरस से बचाने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से भी आप सिंगल लेयर कपड़े के मास्क से नहीं बच सकते. इसके लिए आपको कपड़े के मास्क के साथ सर्जिकल मास्क या ज्यादा प्रभावी रेस्पिरेटर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

कुछ ही मिनट में कपड़े का मास्क कर सकता है संक्रमित

सीडीसी के मुताबिक, अगर कोई बिना मास्क वाला संक्रमित व्यक्ति कपड़े का मास्क पहने व्यक्ति के संपर्क में आता है तो वो सिर्फ 15 मिनट में कोरोना संक्रमित हो सकता है. अगर दोनों लोगों ने कपड़े का मास्क पहना है, तो इनफेक्शन होने में 27 मिनट लग सकते हैं. दोनों लोगों ने सर्जिकल मास्क पहने हैं तो संक्रमण फैलने में 30 मिनट लग सकते हैं. लेकिन अगर दोनों ने N95 मास्क पहना है तो 2.30 घंटे तक आप सुरक्षित रह सकते हैं.

​कपड़े के मास्क के नीचे डिस्पोजल मास्क जरूर पहनें

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने नई गाइडलाइन जारी की है. उसमें 2 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पब्लिक प्लेस पर न जाने की सलाह दी गई है. खासतौर से जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. CDC ने कहा है कि अगर आप कपड़े का मास्क पहन रहे हैं तो इसके नीचे एक डिस्पोजेबल मास्क जरूर पहनें.

N95 मास्क कितना कारगर

किसी भी वायरस को रोकने के लिए N95 मास्क कपड़े के मास्क और सर्जिकल मास्क से ज्यादा कारगार है. इसमें कई लेयर वाले फिल्टर होते हैं और इसकी फिटिंग भी अच्छी होती है. N95 मास्क 95 प्रतिशत तक दूषित कणों से बचा सकता है. इनमें लीकेज की संभावना भी बहुत कम होती है. इसका ट्रिपल लेयर प्रोटेक्शन प्रदूषण और किसी भी वायरस को दूर रखता है.

N-95 मास्क अन्य मास्कों की तुलना में​ ज्यादा प्रभावी

एक रिसर्च में कहा गया है कि N95 मास्क कपड़े की मास्क की तुलना में 7 गुना और सर्जिकल मास्क की तुलना में 5 गुना ज्यादा असरदार होता है.