नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है। सरकार से बातचीत को लेकर आज किसान संगठनों की फिर से बैठक होगी। बैठक में बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र के न्यौते पर फैसला लिये जाने की संभावना है।

किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है। तीनों कृषि कानून रद्द करने की अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के टिकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी किसान लगातार यहां पहुंच रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि केन्द्र के पत्र पर फैसला करने के लिए शनिवार को एक और बैठक होगी। बैठक में सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरु करने का फैसला ले सकते हैं। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार के पिछले पत्रों से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अब तक हमारे मुद्दों को समझ नहीं पाई है।

किसान नेताओं का कहना है कि सरकार के पत्रों में कोई प्रस्ताव नहीं है। इसलिए सरकार के साथ नए सिरे से बातचीत करने और उन्हें अपनी मांगों को समझाने का फैसला कर सकते हैं।