लखनऊ। इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके कथित तौर पर सहायक विजय गुप्ता और डॉ रजनीश सिंह के खिलाफ एमपी-एमलए कोर्ट में शिकायत दायर की है। मामला कथित तौर पर महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपये मांगने का है। शूटर के वकील के अनुसार मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए अगले महीने की 2 जनवरी की तारीख तय की है।
वर्तिका सिंह का कहना है कि मंत्री की शह पर उनके करीबियों ने उन्हें महिला आयोग की सदस्य बनाए जाने का फर्जी नियुक्ति पत्र उन्हें दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें गुमराह किया गया कि इस पद का रेट 1 करोड़ रुपये है और प्रोफाइल अच्छी होने की वजह से 25 लाख रुपये की मांग की गई।
इसके साथ ही वर्तिका सिंह ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के करीबी ने उनसे अश्लील बातचीत की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
शूटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वर्तिका के वकील ने बताया विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट पी के जयंत ने अधिकार क्षेत्र पर सुनवाई को लेकर दो जनवरी की तारीख तय की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को भेजे गए अश्लील संदेश और बातचीत के पर्याप्त साक्ष्य कोर्ट में पेश किए गए हैं।
उधर 23 नवंबर को अमेठी जिला के मुसाफिरखाना थाना में वर्तिका सिंह और कमल किशोर के खिलाफ विजय कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि केन्द्र सरकार के आयुष राज्य मंत्री को रायबरेली में अस्पताल के निर्माण के लिए संदर्भित पत्र की प्रतापगढ़ जिले के रामचंद्रपुर निवासी केपी सिंह की पुत्री वर्तिका सिंह द्वारा कूट-रचना कर मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगाकर मानसिक रूप से परेशान कर रही है।
गुप्ता का यह भी आरोप है कि वर्तिका सिंह और कमल किशोर सहित अन्य लोग उनकी छवि धूमिल करने का षडयंत्र कर रहे हैं। गुप्ता की शिकायत पर मुसाफिरखाना पुलिस ने वर्तिका सिंह और कमल किशोर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की संबद्ध धाराओं के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (आपराधिक धमकी देने) के तहत एफआईआर दर्ज किया है।