एजुकेशन डेस्क। UPSC Civil Services Results 2023: यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। वहीं इस बार भी सिविल सेवा परीक्षा में बिहार का दबदबा (Bihar dominance in civil services examination) कायम रहा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 में बिहार के 32 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें से छह बिहारी प्रतिभाओं ने टॉप 100 में स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।

12 attempt, 7 main, 5 interview= NO SELECTION: 12वें अटेम्प्ट में भी नहीं बन पाया IAS-IPS, सोशल मीडिया पर छलका कैंडिडेट का दर्द, आईएएस-आईपीएस ने यूं बढ़ाया हौसला

यूपीएससी सिविल सेवा में 19वें नंबर पर समस्तीपुर के शिवम कुमार रहे। 19वीं रैंक लाकर शिवम कुमार स्टेट टॉपर बने। वहीं 23वें स्थान पर गोपालगंज के सौरव शर्मा और 34वीं रैंक लाकर जुफिशां हक तीसरे स्थान पर रहीं। औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह की 49वीं रैंक रही। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित कुरकुरी निवासी प्रिया रानी को 69वीं रैंक और पटना के ही अन्नपूर्णा सिंह को 99वीं रैंक मिली है।

हम PM मोदी को 400 फीट के अंदर गाड़ देंगे: JMM नेता नजरुल इस्लाम ने पीएम पर दिया विवादित बयान, देखें VIDEO

यूपीएससी में पटना के 9 अभ्यर्थी सफल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 में पटना के 9 अभ्यर्थी सफल रहे। पटना के सिद्धांत कुमार को 114वीं, पटना की दीप्ति मोनाली को 184, पटना के अंकुर कुमार को 344, पटना की कृति कामना ने 417वीं रैंक हासिल की। वहीं पटना के विकास कुमार को 666वीं और पटना के सुशांत कुमार को 872वीं रैंक मिली है।

Ram Lalla Surya Tilak: पीएम Modi ने 1100 किमी दूर टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्य तिलक, लिखा- बहुप्रतीक्षित और अद्भुत क्षण

इन लोगों ने भी मारी बाजी

औरंगाबाद के 130, मुजफ्फरपुर के सैयद आदील मोहसिन को 157, मुजफ्फरपुर के सायेम रजा को 188, गोपालगंज के अनिकेत कुमार द्विवेदी को 226, अरवल के अनुभव को 309, शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 355वीं और औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455, राहुल कुमार को 504, समस्तीपुर के उत्कर्ष राय को 525, पूर्वी चंपारण के राणु गुप्ता को 536, भागलपुर की चैताली को 565, रोहतास के राजहंस सिंह को 612, भागलपुर के यश विसेन को 624, भागलपुर की अन्नप्रिया राय को 640, कैमूर की साक्षी को 679, रोहतास के हेमंत कुमार साहू को 722, सीतामढ़ी की 733, नरकटियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762, वैशाली के उज्ज्वल प्रकाश को 763, और मुजफ्फरपुर के महेश कुमार को 1016वीं रैंक हासिल हुई।

CM Bhajan Lal Sharma Viral Video: ऐसा क्या हुआ कि भजन लाल शर्मा की रैली से भागने लगे लोग, रोकने के लिए सीएम को देनी पड़ी भगवान महादेव की कसम

कैंडिडेट की पूरी लिस्ट

नामजिलारैं
शिवम कुमारसमस्तीपुर19
सौरभ शर्मागोपालगंज23
जूफिशां हकपटना34
विरुपाक्ष विश्वास सिंहऔरंगाबाद49
प्रिया रानीपटना69
अन्नपूर्णा सिंहपटना99
सिद्धांत कुमारपटना114
प्रेम कुमारऔरंगाबाद130
सैयद आदील मोहसिनमुजफ्फरपुर157
दीप्ति मोनालीपटना184
सायेम रजामुजफ्फरपुर188
अनिकेत कुमार द्विवेदीगोपालगंज226
अनुभवअरवल309
अंकुर कुमारपटना344
संस्कृति सिंहशेखपुरा355
कृति कामनापटना417
मोनिका श्रीवास्तवऔरंगाबाद455
राहुल कुमारमुजफ्फरपुर504
उत्कर्ष रायसमस्तीपुर525
राणु गुप्तापूर्वी चंपारण536
चैतालीभागलपुर565
राजहंस सिंहरोहतास612
यश विसेनभागलपुर624
अन्नू प्रिया रायपटना640
विकास कुमारपटना666
साक्षीकैमूर679
हेमंत कुमार साहूरोहतास722
अक्षय रंजुकेशसीतामढ़ी733
शहंशाह सिद्दिकीनरकटियागंज762
उज्ज्वल प्रकाशवैशाली763
सुशांत कुमारपटना872
महेश कमारमुजफ्फरपुर1016