मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर हुए विवाद में लगभग 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें से पुलिस ने 35 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि प्रतिमा विवाद और आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ेः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 से 70 उपद्रवियों पर हुआ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में लगभग एक सौ लोगों को आरोपी बनाया है. पकड़े गए सभी 35 आरोपियों को कल यहां की एक अदालत में पेश किया गया और वहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज ने कमलनाथ को बताया ट्विटर मास्टर, कहा- जमीन पर आकर वस्तुस्थिति को देखते नहीं

बता दें कि मुरैना और ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा के नीचे लगाई गई जिला में राजा केा गुर्जर जाति का बताया गया है. इसी बात को लेकर गुर्जर व क्षत्रिय समुदायों में विवाद है. उनके बीच विवाद संघर्ष में बदल गया, क्योंकि दोनों राजा को अपनी-अपनी जाति का बताते हैं.

इसे भी पढ़ेः लव, सेक्स और हत्या: 5 साल पहले हुई हत्या का पुलिस ने खोला दफन राज, कातिल बाप ने बेटे के सामने मां को उतारा था मौत के घाट…

राजपूत समाज का दावा है कि मिहिर भोज क्षत्रिय थे. यूपी के बाद एमपी में भी सम्राट मिहिर भोज की ग्वालियर में प्रतिमा लगाई गई. शुक्रवार को मुरैना में इसके चलते बवाल शुरू हो गया, क्योंकि यहां शिलापट्ट पर ‘गुर्जर’ लिखा हुआ था.

इसे भी पढ़ेः जनदर्शन में CM का अनूठा अंदाज, आदिवासियों के साथ थिरके शिवराज, देखें VIDEO

इस मामले को लेकर गुरुवार को मुरैना में दोनों वर्ग आमने सामने आ गए. एक वर्ग के लेाग सड़क पर आ गए और जाम भी लगाया. सड़क पर उतरे लोगों का कहना था कि पटिटका में सम्राट की जिस जाति का उल्लेख है वह गलत है. भीड़ जमा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया था. बावजूद इसके उसी रात को फिर लोग सड़क पर आ गए और वाहनों में तोड़फोड की.