हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37% वोटिंग हो चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने मतदान किया. सबसे ज्यादा 43.33% मतदान कुल्लू में हुआ. दूसरे नंबर पर सिरमौर जिले में 41.89% मतदान हुआ है. CM जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी अब 41.17% वोटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. सबसे कम 22% मतदान लाहौल स्पीति में हुआ है. इस बार लोगों का यही कहना है कि वह काम के नाम पर वोट करने वाले हैं. हालांकि सुबह के दौरान मतदान की रफ्तार कम थी, लेकिन धूप निकलते ही अब रफ्तार बढ़ने लगी है.

112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ संख्या 122 पर एक अन्य 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लढान में मतदान किया. हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है, इसके बावजूद बूढ़ी महिला ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया.

8 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

हिमाचल प्रदेश की जनता आज अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान कर रही है. यहां की 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी. फिलहाल बीजेपी सत्ता में थी, इस बार आप और कांग्रेस दोनों सरकार बनाने का दावा कर रही है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 2017 की स्थिति

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 35 सीटों की जरूरत होती है. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस के खाते में 2017 में 21 सीटें, सीपीएम को 1 सीट और अन्य को 2 सीट मिली थी.

किस विधानसभा सीट से कितने प्रत्याशी

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इन 68 सीटों पर इस बार 412 प्रत्‍याशी खड़े हुए हैं. यहां कांगड़ा जिले की 15 विधानसभा सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी खड़े हैं, शिमला जिले में आने वाली 8 विधानसभा सीटों पर 50 उम्मीदवार दावा ठोक रहे हैं. चंबा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं और यहां से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल्लू जिले की 4 सीटों पर 24 कैंडिडेट्स खड़े हैं. मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां से 67 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. हमीरपुर जिले की 5 सीटों पर 32 उम्मीदवार रेस में हैं. ऊना की 5 विधानसभा सीटों पर 26 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. बिलासपुर की 4 सीटों पर 29 कैंडिडेट्स खड़े हुए हैं. सोलन में 5 विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से 32 प्रत्याशी दावा कर रहे हैं. इसके अलावा सिरमौर की 5 सीटों पर 29 उम्मीदवार, किन्नौर विधानसभा सीट से 5 और लाहौल-स्पीति सीट से 3 उम्मीदवार खड़े हुए हैं.

40 साल से हर बार बदलती है सत्ता

हिमाचल प्रदेश की राजनीति बेहद दिलचस्प है. यहां वर्ष 1982 के बाद से किसी को भी लगातार दो बार सत्ता में आने का मौका नहीं मिला है. यहां हर बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी सत्ता बदलती रहती है. इसके अलावा 68 विधानसभा सीटों में से 23 सीटें ऐसी हैं, जहां हर साल विधायक चेंज हो जाते हैं. यानी एक ही दल का कोई विधायक लगातार दो बार नहीं जीता है.

इसे भी पढ़ें – CG सड़क हादसे में तीन की मौत : तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत, तीन युवकों की गई जान

भूपेश सरकार की योजनाओं की सराहना : केंद्रीय टीम ने पांच दिनों तक अस्पतालों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की हुई प्रशंसा

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू : 56 लाख लोग डालेंगे वोट, 412 उम्मीदवार मैदान में, PM मोदी ने की मतदान करने की अपील, CM जयराम बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

CG में साढ़े पांच लाख की उठाईगिरी : जूस पीने रुके मैनेजर का बैग लेकर भागे आरोपी, झांसा देने का तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ATS और GST विभाग का छापा : राज्य में 150 जगहों पर की छापेमारी