बिलासपुर. रेलवे क्षेत्र में 2 उठाईगीरों ने व्यापारी के मैनेजर का साढ़े पांच लाख से भरा बैग पार कर दिया. घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बिलासपुर के चुचुहियापारा में रहने वाले विक्की पैंगवार राधेश्याम इंटरप्राइजेस में मैनेजर हैं. शुक्रवार की सुबह 11 बजे वे बावली कुंआ स्थित सेंट्रल बैंक से 4 लाख रुपए और तितली चैक स्थित स्टेट बैंक से 1 लाख 68 हजार रूपए निकाला और अपने काले रंग के बैग में रुपए लेकर सिरगिट्टी जा रहे थे तो रास्ते में रेलवे क्षेत्र के बंगाली रोड के पास जूस पीने के लिए रुका. इस दौरान एक युवक अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा और मैनेजर से बात करने लगा.

दोनों युवकों ने मैनेजर को चकमा देते हुए कपड़े में कीड़ा होने की बात कही, जिससे मैनेजर बैग को कंधे से उतारकर पास की खड़ी गाड़ी में रख दिया और कपड़ा झाड़ने लगे. उसके साथ आया युवक भी मैनेजर की मदद करने लगा. इस दौरान दोनों युवकों ने उनका ध्यान बैग से हटाए रखा, इस बीच दो अन्य व्यक्ति बाइक से आए और मैनेजर के बैग को लेकर भाग निकले.

मैनेजर ने उठाईगिरों को पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन युवक बैग लेकर गिरजा चैक होते हुए व्यापार विहार की ओर भाग निकले. मामले की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही, लेकिन उठाईगिरों का पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें – CM का भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज डोंगरगांव विधानसभा में लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान, विकास कार्यों की देंगे सौगात

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू : 56 लाख लोग डालेंगे वोट, 412 उम्मीदवार मैदान में, PM मोदी ने की मतदान करने की अपील, CM जयराम बोले- पहले मतदान, फिर जलपान