राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश अनलॉक होने के साथ आज यानी मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. अनलॉक के बाद यह अहम बैठक मानी जा रही है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होगी. जिसमें 10 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी.  साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में वन माफिया के हौंसले बुलंद, वन विभाग के नाक के नीचे जंगलों की कर रहे कटाई

बता दें कि इसमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जान जोखिम में डालकर मैदानी मोर्चा संभालने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार ने कोरोना योद्धा योजना एक अप्रैल से 31 मई 2021 तक लागू करने का निर्णय लिया. अब इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा. साथ ही कोरोना अनुग्रह योजना के अनुसमर्थन का प्रस्ताव आएगा. जिसमें सभी नियमित, स्थायीकर्मी, दैनिक वेतनभोगी, संविदा, आउटसोर्स अन्य शासकीय सेवक की कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को विशेष अनुग्रह राशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः एमपी के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग वर्ष 2030 तक के लिए पोषण नीति पर चर्चा होगी. कुपोषण दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण नीति 2020-30 तैयार की है. इसे बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें