कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि हफ्ते में उन्हें अब सिर्फ 4.5 दिन ही काम करना होगा. संयुक्त अरब अमीरात ने एक ऐतिहासिक फैसले में वर्किंग वीक को 5 दिन से घटाकर 4.5 दिन कर दिया है. सरकारी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शुक्रवार मध्य से सप्ताहांत शुरू होगा जो कि शनिवार और रविवार तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने आगे बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने ग्लोबल पांच दिनी सप्ताह से कम राष्ट्रीय कार्य सप्ताह शुरू किया है.

 अधिकारियों ने बताया है कि जनवरी 2022 से सरकारी निकायों में नेशनल वर्किंग वीक अनिवार्य होगा. इसका मकसद लोगों के जीवन में वर्क-लाइफ बैलेंस और आर्थिक प्रतिस्पर्धा में सुधार करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात खाड़ी का एकमात्र ऐसा देश बन जाएगा जहां शनिवार और रविवार को पूरी छुट्टी होगी. अरब दुनिया के बाहर ऐसा ही है. लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात भी इसी रास्ते पर आ गया है. संयुक्त अरब अमीरात में अब सप्ताहांत शुक्रवार को दोपहर में शुरू होगा क्योंकि मुस्लिम देशों में यह प्रार्थना का दिन माना जाता है.

सभी सरकारी विभागों को 1 जनवरी 2022 से नियमों का पालन करना होगा. यूएई मीडिया ऑफिस के ट्वीट मुताबिक सोमवार से गुरुवार आठ घंटे का वर्किंग डे रहेगा. हालांकि सरकार के इस नए नियम का प्राइवेट क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.