कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से दो-दो पासपोर्ट और कई आधार कार्ड मिले हैं. साथ ही कई देशों की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है. ये सभी पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल की यात्राएं कर चुके हैं.
दरअसल, इन सभी की गिरफ्तारी कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र में हुई हैं. पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ के बाद चला की वह बांग्लादेश का रहने वाला है. उसका नाम रिजवान है.
इसे भी पढ़ें- UP में GST की छापेमारी पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- ये कुकर्म तो भाजपा सरकार के हैं
पूछताछ करने के बाद पुलिस ने रिजवान के परिवार के चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक कानपुर में रहकर लगातार कई देशों की यात्रा कर चुका है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया और नेपाल कई बार जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में हुए शामिल
गिरफ्तार युवकों के पास से तीन अलग-अलग नामों से उसके आधार कार्ड भी मिले और अलग-अलग नामों से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं. इन सभी के पास से कई देशों की करेंसी मिली है.
इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव में ‘बाबा के बुलडोजर’ की एंट्री, संभावित प्रत्याशी CM योगी के सम्मेलन में लेकर पहुंचे
पुलिस ने बताया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है और इसमें आगे की जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में तफ्तीश के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को लेकर विदेशी जासूस होने के शक पर भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- BJP के मेयर जहां, कूड़ा ज्यादा वहां
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक