शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडई दिखाते और मारपीट का वायरल वीडियो सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन जागा. स्कूली छात्र की पिटाई करने वाले 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नाबालिग तेलीबांधा, गंज और देवेंद्र नगर निवासी हैं.

गंज थाना इलाके में पिछले दिनों 6 बदमाशों ने मिलकर 1 लड़के की बेदम पिटाई की थी. इस पिटाई का वीडियो भी शोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में तस्दीक की, जिसके बाद वायरल वीडियो में मार खाता हुआ पीड़ित की पहचान तेलीबांधा इलाका निवासी के रूप में हुई.

पुलिस ने पीड़ित से संपर्क कर पूछताछ की, जिसमें छात्र ने बताया की वह नल घर चौक स्थित स्कूल में कक्षा 12 वीं का छात्र है. गणेश चतुर्थी से चले आ रहे पुराने विवाद के चलते बेदम पिटाई की गई थी. इतना ही नहीं आरोपियों ने वीडियो बना लिया.

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि वह त्रैमासिक परीक्षा का पेपर देने गया था. परीक्षा देकर लौटते वक्त कुछ युवक आए और पुराने विवाद को खत्म करने की बात कहकर मुझे सांई मंदिर देवेन्द्र नगर के पास ले गए. इसी बीच एक लड़का मेरे साथ मारपीट किए हो कहकर हाथ, मुक्के से मारपीट करने लगा था. उसके अन्य साथियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस वीडियो में दिख रहे 4 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही फरार 2 अन्य बदमाशों की पतासाजी की जा रही है.

 

इसे भी पढ़ेः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में वनमंत्री विजय शाह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह कमजोर नहीं हैं