
Nalanda Bus Accident: बिहार के नवादा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक चलती बस पर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया. हादसे के बाद करंट लगने से बस में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
राजगीर से गया की ओर जा रहा था बस
जानकारी के मुताबिक, बस सवार लोग नालंदा के राजगीर से गया के खिजरसराय की तरफ जा रहे थे, तभी नारदीगंज प्रखंड में बिजली का हाई टेंशन तार टूटकर बस पर गिर गया. इस घटना के बाद पूरी बस में करंट दौड़ गया और चीफ पुकार मच गई. हादस में बस सवार चार लोगों को झुलसने से मौत हो गई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना उस वक्त हुई जब रास्ते में गिरे हुए पेड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान बिजली का तार टूटकर बस पर गिर गया. बिजली की तार की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें