Salman Khan Murder Plan: फिल्म अभिनेता सलमान खान पर एक बार फिर हमले की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नवी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अभिनेता सलमान खान की कार पर AK-47 से हमला कर उनका सीना छलनी करने का प्लान तैयार कर रहे थे। इसके लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना थी। हालांकि वारदात से पहले ये सभी मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामले में पुलिस और भी बड़े खुलासे कर सकती है।

एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर हैं। इन्होंने फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी। इन्हें सलमान खान पर Ak- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था। पुलिस को ऐसे कई विडियोज आरोपियों के मोबाइल से बरामद हुए हैं।

Pune Porsche Accident Case में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए दिए थे खुद के ब्लड सैंपल, दो डॉक्टर्स सहित अब तक 11 गिरफ्तार

इन चारों शूटर्स के नाम धनजय सिंह तपे सिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान है। ये चारों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ही सदस्य हैं।माना जा रहा है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला करने से पहले इन चारों ने सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस और उसके आसपास की जगहों की रेकी की थी। इन्होंने पहले पनवेल फार्म हाउस में हमले की साजिश रची थी।

India Election Phase 7th Voting: PM मोदी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में, 5 केंद्रीय मंत्री और 4 एक्टर भी आजमा रहे किस्मत, जानें कैसा है VIP सीटों का हाल

पाकिस्तान से हथियार लाने की चल रही थी डील

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई ने कनाडा स्थित अपने चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से एके-47, एम-16 और एके-92 सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदकर अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश रची है। पकड़े गए बदमाशों और गिरोह ने जो प्लान तैयार किया था, उसमें उनका मकसद सलमान खान की गाड़ी को रोकना या फार्महाउस पर धावा बोलना था।

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: बिहार की 8 सीटों पर सुबह 9 बजे कर 11% वोटिंग, लालू यादव-मांझी ने परिवार के साथ जाकर किया मतदान

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे 

14 अप्रैल को सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग

बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थ। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों नेसलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए थे। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई थी. सलमान के अपार्टमेंट के बाहर उन गोलियों के निशान भी मिले थे। एक गोली उनकी बालकनी के नेट को चीरती हुई भी निकल गई थी। सोशल मीडिया पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।

ये खबरें भी पढ़ेः-

Salman Khan Firing Case: आरोपी अनुज थापन के घरवालों ने शव लेने से किया इंकार, जानें वजह

Salman Khan: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी ने की खुदकुशी, हथियार सप्लाई कराने का है आरोप

Salman Khan: सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला, 280 किमी दूर नदी ने उगला सबूत, देखें तस्वीरें

Salman Khan firing case में बड़ा खुलासाः इंटरनेट कॉल, बंदूकों की सप्लाई, 3 लाख बकाया और…

Salman Khan Firing: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले

BIG BREAKING: लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी, बोला- ‘ये सिर्फ ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है

Big News of Salman Khan Firing Case: मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए किसने की थी फायरिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H