क्राइम डेस्क। Salman Khan firing case में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) हर दिन नया खुलासा कर रही है। क्राइम ब्रांच ने मामले में और बड़ा खुलासा किया है। सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर सागर पाल के भाई सोनू पाल से पूछताछ में पता चला है कि सोनू पाल हरियाणा में काम करता है। घटना के समय वह लगातार अपने भाई सागर पाल से फोन पर संपर्क में था। आरोपी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए आपस में संपर्क करते थे। गोली बाइक पर पीछे बैठे हमलावर सागर पाल ने चलाई थी, जबकि विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था। आरोपी नॉर्मंल कॉल की बजाय इंटरनेट कॉल के जरिए संपर्क कर रहे थे।

Ram Navami पर बंगाल में बवालः नंदीग्राम में बीजेपी दफ्तर को फूंका, मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा में किया धमाका और पथराव

क्राइम ब्रांच के मुताबिक शूटर सागर पाल का भाई सोनू पाल हरियाणा में काम करता है। वह भी गोलीबारी की घटना के दौरान लगातार अपने भाई सागर पाल से फोन पर संपर्क में था। वहीं, सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग के मामले में हरियाणा से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

Salman Khan (6)

Ram Navami पर बेंगलुरु में बवालः ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर 3 हिंदू लड़कों की लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई, कहा- अल्लाह-हू-अकबर का लगाओ नारा

शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को इस काम के लिए पहले ही 1 लाख रुपये दिए जा चुके थे। वहीं 3 लाख रुपये दोनों को काम पूरा होने के बाद मिलने वाले थे। बिश्नोई से बात करने के लिए जब उन्होंने अपने फोन ऑन किए तो वे पुलिस की रडार पर आ गए। पुलिस के मुताबिक, 13 अप्रैल की रात को फायरिंग से कुछ घंटे पहले बंदूकें सप्लाई की गई थी। घटना के बाद हथियार को फेंक दिया था। पुलिस हथियारों के सप्लायर की तलाश कर रही है।

Rohini Acharya को भारी वोट से हराइए…लालू यादव के सामने ही इस राजद नेता ने रोहिणी आचार्य को हराने की कर डाली अपील, देखिए फिर क्या हुआ

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाला अनमोल बिश्नोई फिलहाल विदेश में है और सह-आरोपी है। पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करेगी।

BJP की इस महिला उम्मीदवार के पास है ₹1400 करोड़ का खजाना, लग्जरी कारें, दुबई-लंदन में अपार्टमेंट भी, खूबसूरती में भी बॉलीवुड हीरोइनों को देती हैं टक्कर

ज्यादा जानकारी जुटाने चार राज्यों की खाक छान रही मुंबई क्राइम ब्रांच

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की कथित साजिश के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए नई दिल्ली, बिहार, गुजरात और राजस्थान में चार टीमें भेजी हैं। बिश्नोई कथित तौर पर गिरफ्तार शार्पशूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए सीधे संपर्क में था।