आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला, ऋषभ उर्फ यशचंद्र और एक अन्य मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए.

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इन शूटरों ने जयपुर के व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद राजस्थान पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. लेकिन पुलिस बचने के लिए ये सभी बदमाश आगरा आकर छिपे हुए थे. लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ में चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- CG में 1 कत्ल के कई किरदारः संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले का 1 और आरोपी धराया, शूटर गैंग के सख्स ने उगले कई राज, जानिए किसने ली थी खूनीखेल की सुपारी

बता दें कि सिंगर सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग चर्चा में आया था. इसी बीच गैंग के इन आरोपियों ने 28 जनवरी की रात जयपुर के जी क्लब में अंधाधुंध फायरिंग की थी, फायरिंग से पहले आरोपियों ने जी क्लब के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी.

इसे भी पढ़ें- राहु के दुष्प्रभाव दूर करने के लिए बच्चों को कार्टून देखने से रोकें, होगा ये फायदा …

मामले को लेकर आगरा पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी 2023 को राजस्थान के जयपुर सिटी (पूर्व) जिले में नामी-गिरामी होटल “G Club Hotel” और “Days” के मालिक अक्षय गुरनानी को व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल करके 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर अक्षय गुरनानी जब 28 जनवरी की रात 11:50 बजे पर होटल रेडिसन ब्लू से निकलकर अपने होटल “Days” में जा रहे थे, तो कुछ बदमाशों ने उन पर और उनके होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.

इसे भी पढ़ें- बेटे ने मृत पिता और मां के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?