रवि रायकवार, दतिया। दोस्त पत्नी पर बुरी नजर रखता था तो वह दोस्त को नौकरी लगाने इंदौर ले गया। कुछ दिन दोनों मंडीदीप में आकर नौकरी करने लगे और मौका पाकर उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। 4 साल तक किसी को हत्या की खबर नहीं लगी। पुलिस ने इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है।

ग्वालियर में पटाखे चलाने समय सीमा निर्धारितः कलेक्टर ने जारी किया आदेश, रात 8 से 10 बजे तक

लाश सैप्टिक के गटर में डाल दी थी

दरअसल बड़ौनी पुलिस ने 5 साल पूर्व लापता हुए युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। बड़ौनी थाना के घूघसी गांव के गोविंदा रावत अपने दोस्त हनुमंत रावत की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। हनुमंत गोविंदा को अपने साथ नौकरी लगवाने के बहाने ले गया। कुछ दिन दोनों ने इंदौर में प्राइवेट नौकरी की फिर दोनों भोपाल के पास रायसेन जिले में एक चावल फैक्ट्री में काम करने लगेl एक दिन मौका पाकर हनुमंत ने गोविंदा की हत्या कर दी और लाश सैप्टिक की टंकी में डाल दी। ऊपर से सीमेंट लगाकर जगह की मरम्मत कर दी। हत्या के बाद आरोपी इंदौर आ गया और मुक्तिधाम के पास एक मकान में रहने लगाl

MP मंदसौर में है भगवान कुबेर का प्राचीन मंदिरः मान्यता- देवताओं ने उड़ाकर लाया था, भगवान शिव और गणेश

मृतक का कंकाल बरामद

जब गोविंदा का कहीं पता नहीं चला तो 15 सितंबर को उसकी मां कमला पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने उसके बेटे को ढूंढ़ने का आश्वासन दियाl एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि हनुमंत इंदौर में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था जिसे मुखबीर की मदद से ढूंढ निकाला। पुलिस ने हनुमंत की निशानदेही पर मृतक का कंकाल भी बरामद कर लिया है l आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया l

3 दिन पुरानी रंजिश में बिल्डर की निर्मम हत्या: बदमाशों ने मारा चाकू, मृतक मंत्री विजयवर्गीय का समर्थक    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H