कुमार इंदर, जबलपुर। देशभर के 41 केंद्रीय आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों को निगमीकरण करने के विरोध में आज कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में आज जबलपुर में भी स्थित चार आयुध निर्माणी फैक्ट्री में भी इसका विरोध देखा जा रहा है. इसी के विरोध में यूनियन के लोगों दने नारेबाजी और प्रदर्शन किया. निगमीकरण के खिलाफ आज काला दिवस भी मनाया गया.
इसे भी पढ़ेः अजब MP की गजब पुलिस: जुए की फड़ पर दबिश देने गए आरक्षकों ने जुआरियों से छीने लाखों रुपए, SP ने 6 को किया निलंबित
दरअसल, जबलपुर में स्थित जीसीएफ फैक्ट्री, खमरिया ऑडनेंस फैक्ट्री, ग्रे-आयरन फैक्ट्री और व्हीकल फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों को निगमीकरण किए जाने का विरोध पिछले कई सालों से विरोध किया जा रहा था, लेकिन आज 1 अक्टूबर से इसको निगमीकरण में शामिल किया गया है. जहां आयुध निर्माणी के कर्मचारियों द्वारा रोष जताया गया. वहीं अलग-अलग जगह पर नारेबाजी प्रदर्शन भी किया गया.
इसे भी पढ़ेः राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह जमकर चलाई छुरी, चाकू और तलवार, हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल
आयुध निर्माणी के कर्मचारियों पर निगमीकरण थोपा जा चुका है. न चाहते हुए भी कर्मचारियों के लिए निगम में डेपुटेशन में रहना अब उनकी मजबूरी हो गई है. निगम का आदेश भी पूरी तरह से लागू हो चुका है. ऑडनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भी पूरी तरह से भंग किया जा चुका है. भारत सरकार निगमीकरण के बारे में फेडरेशन की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है और मजदूर से हड़ताल करने का हक भी छीन लिया गया है.
इसे भी पढ़ेः MP के इस जिले में आया भूकंप, दहशत में आए लोग, रिएक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता
इन परिस्थितियों में सुरक्षा कर्मचारी महासंघ ने सरकार के समक्ष 24 प्रस्तावित मुद्दे रखे हैं. साथ ही सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की जायज हकों को नजरअंदाज ना किया जाए और इन मुद्दों पर सरकार तुरंत कार्रवाई कर कर्मचारियों एवं संस्थानों के भविष्य की सुरक्षा की लिखित गारंटी दे.
इसे भी पढ़ेः निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, कहा- जमीनी सर्वे के आधार पर मिलेगा पत्नी को ही टिकट
सुरक्षा कर्मचारी महासंघ एवं इंटक से संबद्ध ओएफके, व्हीएफजे, जीसीएफ, जीआईएफ, सीओडी 506 वर्कशॉप, SQAE एवं AQAW की यूनियन ने आज के दिन को शोक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक