राजस्थान में अब भी होली की मस्ती जारी है. होली से जुड़ी एक अनूठी परंपरा का रंग शीतलाष्टमी के मौके पर बुधवार को भीलवाड़ा में देखने को मिलेगा. यहां परंपरागत तौर पर प्रतिवर्ष होली शीतलाष्टमी पर ही खेली जाती है. इस मौके पर मुर्दे की सवारी भी निकाली जाती है. जिसे देखने के लिए आसपास के कई जिलों के लोग भी यहां पहुंचते हैं. यह परंपरा 425 सालों से निभाई जा रही है. मुर्दे की सवारी होली के 8 दिन बाद निकाली जाती है.

अर्थी से उठने की कोशिश भी करता है मुर्दा

भीड़वाड़ा की गलियों में ढोल-नागाड़ों के साथ ऊंट और घोड़े पर सवार होकर अबीर-गुलाल उड़ाते हुए चलते हैं. इस यात्रा में महिलाओं का प्रवेश निषेध रहता है. रास्ते में कई बार वह जिंदा आदमी अर्थी से उठने का प्रयास भी करेगा, लेकिन लोग उसे जलाने के लिए पहुंच जाते हैं. इसके बाद भी वह अर्थी से भाग जाता है. बागौर की हवेली से मुर्दे की सवारी को निकाला जाएगी. Read More – Sameer Khakhar का निधन, 70 साल की उम्र में हुई मौत …

रियासत काल से चली आ रही परंपरा

शहर के लोगों ने बताया कि मुर्दे की सवारी निकालने की परंपरा मेवाड़ रियासत समय से चली आ रही है. इस मुर्दे को लोक देवता ईलोजी के रूप में बताया जाता है और इसकी सवारी पूरे शहर में निकाली जाती है.

बुराइयों का अंतिम संस्कार कर देने की संदेश

यहां के स्थानीय बुजुर्ग लोग बताते हैं कि भीलवाड़ा में दशकों से इलाजी की डोल निकाली जाती है. कुछ लोग ऐसा भी बताते हैं-शहर में रहने वाली गेंदार नाम की एक वैश्या ने इस परंपरा की शुरूआत की थी. गेंदार की मौत के बाद स्थानीय लोग अपने स्तर पर मनोरंजन के लिए यह यात्रा निकालने लगे. संदेश था कि अपने अंदर की बुराइयों को निकालकर उनका अंतिम संस्कार कर देना. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

होली पर्व के आसपास होने के कारण यह संदेश देने वाली यात्रा हंसी ठिठोली के बीच निकाली जाने लगी. शव यात्रा चितौड़ वालों की हवेली से शुरू होती है और पुराने शहर में बाजारों से होती हुई बहाले में जाकर पूरी होती है. इस यात्रा से एक दिन पहले भैंरूजी की इलाजी की प्रतिमाओं की पूजा की जाती है.