रोहित कश्यप, मुंगेली। हर कोई अपने जन्मदिन को खास अंदाज में मनाना चाहता है. इस पहल को सहेज कर रखने के लिए ऐसे जतन भी करते हैं, जो कई बार चर्चा का विषय बना जाता है. कुछ ऐसे ही अनोखे अंदाज में मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने अपना जन्मदिन मनाया है, जिसकी चर्चा शहर से लेकर गांव गांव में हो रही है.
दरअसल, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने अपने 43वें जन्मदिन के अवसर पर 43 जगह 43 केक काटकर जन्मदिन मनाया. और तो और 43 नगर विकास के कार्यो के लिए संकल्प भी लिया.
उन्होंने अपने जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नगर के आमजनों और अपने समर्थकों के बीच मनाया. शहर के अलग अलग 43 जगहों पर उनके समर्थकों के द्वारा जन्मदिन मनाने के लिए स्टेज बनाया गया था. जहां वे कांग्रेसी नेताओं और अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में बाजे गाजे की धुन पर पहुंचते गये.
इसके साथ ही मिनट टू मिनट प्रोग्राम के मुताबिक 43 जगहों पर केक काटकर जन्मदिन मनाया. पूरे दिनभर नगर में उनको बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान शहर के चौक चौराहा जन्मदिन वाले बैनर पोस्टर से सज गया है.
नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ा. उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाज सेवा के कार्य के अलावा नगरवासियों को कई ऐसे तोहफे दिए है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है.
बता दें कि सबसे पहले उन्होंने कबीर कुटी में आशीर्वाद प्राप्त कर केक काटा. उसके बाद ही अन्य जगहों के लिए रवाना हुए.
हवाई यात्रा एवं भ्रमण का तोहफा
जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा जो सबसे अनोखा कार्य किया गया है. वह यह है कि उनके द्वारा नगर पालिका के स्वच्छता दीदी और निराश्रित 10 महिलाओं को हवाई यात्रा और भ्रमण करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण तोहफे है, जो इस तरह है.
- 14 लोगों को प्लेसमेंट कैम्प के जरिये दिलाया रोजगार.
- 43 वे जन्मदिन पर 43 जगह केक काटकर 43 नए विकास कार्य करने का संकल्प.
- रक्तदान शिविर, वृद्ध आश्रम और जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम किया गया.
- आवास योजना के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
- नगर विकास से सम्बंधित कई कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास.
- नया बस स्टैंड के पास रैन बसेरा का इनोग्रेशन.
- नगर पालिका अध्यक्ष का जन्मदिन पत्रकारों ने प्रेस क्लब में केक काटकर मनाया.
इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब के लिए जरूरी सामग्री की खरीदी के लिए लाखों रुपये देने का ऐलान.