रवि गोयल, जांजगीर। जिले के श्री श्री दुर्गाउत्सव समिति के द्वारा स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमा अपनी अलग अलौकिक रूप सज्जा के लिए पूरे देश में प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है.  हर साल साल यहां आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

गौरतलब है कि क्वांर नवरात्रि की शुरूआत 21 सितम्बर से हो रही है. आयोजन समिति के देवेश अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रदेश की सबसे मंहगी दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के कारीगरों के द्वारा तैयार किया जा रहा है. समिति द्वारा इस बार मां दुर्गा की 45 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो हीरे-मोती, सोना-चांदी समेत नौ रत्नों और 2000, 500, 200, 50 रुपए के नए नोटों से जड़ित होगी.

प्रतिमा बनाने वाले कारीगर अशोक पांचाल ने बताया कि 100 फीट के राजस्थानी घाघरा में मां की प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा.  सौ फीट चौड़ा और 50 फीट ऊंचा शिवलिंग का विशाल प्रवेश द्वार बनेगा. श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश, श्री नहरिया बाबा, श्री द्वारिकाधीश, श्रीनाथ, श्री बांके बिहारी, श्री तिरुपति बालाजी, श्री सीताराम एवं श्री श्याम प्रभु की आकर्षक झांकी भी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगी.