हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के रेवती रेंज में खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए. इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने 4 बच्चों की जान बचा ली. वहीं खदान के गड्ढे में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम को सूचना मिलने पर मौके से पहुंचकर शव का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. करीब आधे घंटे बाद बच्चे का शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अरविंदो पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

दरअसल रेवती रेंज स्थिति कुंड में नहाने गए एक 17 वर्षीय नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. वह जब डूब रहा था तो उसके चार साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे भी डूबने लगे तो किसी तरह बचकर वे बाहर आ गए.

इसे भी पढ़ें ः MP Unlock: छूट के साथ 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा जारी, जानिए क्या खुला और क्या है बंद

बाणगंगा थाने के एसआई जगदीश मालवीय ने बताया कि मृतक नीलकंठनगर का रहने वाला है. जानकारी मिली थी कि वह अपने चार दोस्तों को सोमवार दोपहर को नहाने के लिए ले गया था. उसने दोस्तों को बताया कि वह नहाने के लिए एक नई जगह देखा है. जहां पहुंचकर पांचों दोस्त नहाने पहुंचे थे. इस दौरान 20 फीट गहरे कुंड में एक युवक डूबने लगा तो उसने मदद की गुहार लगाई. चारों साथी उसे बचाने के लिए उतरे, फिर एक दूसरे के शर्ट बांधकर भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी डूबने लगे. जिसके बाद युवकों ने किसी तरह से जान बचाकर निकले और मौके से पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें ः MP में 3.76 लाख रुपए के पुराने नोट संग 5 गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र से 500-1000 रुपए को नए नोट में बदलने के फिराक में थे आरोपी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें