महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लेकिन अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी कर तस्वीर बदल दी.

पहले भी अधीर रंजन के बयानों से कांग्रेस की फजीहत हो चुकी है, बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कल सदन में राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर उनका अपमान किया.

ये है वो 5 विवादित बोल- जो कांग्रेस को चुभते रहे

जब प्रधानमंत्री को घुसपैठिया कहा

वर्ष 2019 में संसद के शीतकालीन सत्र में सीएए पर मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया करार दे दिया था. तब भी कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ता था.

मोदी पर दूसरी बार विवादित टिप्पणी

अधीर रंजन चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के दौरान स्वामी विवेकानंद और नरेंद्र मोदी के नामों की तुलना पर कहा था, ‘कहां गंगा और कहां गंदी नाली.’

राहुल गांधी का बचाव करने में फंसे

इस साल मई में राहुल गांधी के नेपाल दौरे पर जब भाजपा ने सवाल उठाया तब अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 13 हजार करोड़ के दो विमान खरीदे हैं. उसमें स्वीमिंग पूल है व वह उसी में नहाते-नहाते विदेश जाते हैं.

कश्मीर पर बयान देकर फजीहत

अधीर रंजन चौधरी अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर पर बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र की निगरानी का जिक्र कर कांग्रेस को फंसा चुके हैं. उस वक्त सदन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं और वह यह सुनकर हैरान थीं.

‘जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है’

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इसी साल अधीर ने एक ट्वीट कर कांग्रेस को फंसा दिया था. उन्होंने लिखा, ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.’ इसे इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के नरसंहार से जोड़कर देखा गया था.