रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 किसानों ऐसे हैं जिन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा अंतर की राशि मिलेगी. जबकि 266 किसान ऐसे है जिन्हें अंतर की राशि के रूप में 5 से 10 लाख रुपए मिलेंगे.

21 मई से छत्तीसगढ़ सरकार ने धान बेचने वाले सभी किसानों को अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नाम से देना शुरू किया है. यह राशि 4 किस्त में दी जाएगी. पहली किस्त अदा कर दी गई है.

2 लाख से 5 लाख अंतर की राशि पाने वाले किसानों की संख्या करीब 10 हजार है. करीब 57 हजार किसानों को अंतर की राशि के रूप में एक लाख से 2 लाख के बीच की रकम मिलेगी. जबकि 204000 किसानों को 50 हजार से 1 लाख रुपए मिलेगी. इसके अलावा बाकी किसानों को राजीव गांधी किसान में आए योजना में 50 हजार से कम राशि मिलेगी.