सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल शहर में पांच होटल व रेस्टोरेंट का संचालन बिना लाइसेंस के किया जा रहा था। खाद्य विभाग ने होटल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं नगर निगम ने भी फाइन लगाया है।

औचक निरीक्षण के दौरान किचन में भारी गंदगी मिली। रेस्टोरेंट में भारी गंदगी के बीच खाना बनाया जा रहा था। चांदबड़ में होटल अजीजा, दिलबहार भोजनालय, मेट्रो भोजनालय, रॉयल भोजनालय और अशोक टी कॉर्नर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा न्यू मार्केट की कई खाद्य दुकानों से सैम्पल्स लिए गए हैं। पेय पदार्थ, बेकरी,नमकीन और मिल्क प्रोडक्ट के 27 सैम्पल्स लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर: 15 प्रतिशत महंगी हुई मदिरा, सरकार को मिलेगा 1561 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व

गंदगी के बीच बनाया जा रहा था खाना

फूड सेफ्टी विंग ने निरीक्षण के दौरान पाया कि भोपाल के चांदबढ़ इलाके के होटल अजीजा एंड रेस्टोरेंट और दिलबहार भोजनालय में बिना साफ-सफाई के खाना बनाया जा रहा था। इन दोनों रेस्टोरेंट के पास फूड लाइसेंस भी नहीं थे। जांच के दौरान गुप्ता भोजनालय में भी गंदगी मिली। इन सभी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। नगर निगम के अमले ने भी चालानी कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H