Road accident news : महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई. 12 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं. विवाह कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं, तभी वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया. इनमें पांच महिलाओं की मौत हो गई.
यह घटना सोमवार देर रात पुणे से 50 किमी दूर शिरोली गांव के पास की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं सोमवार की रात विवाह कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं. पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरी थीं. इसी दौरान सड़क पार करते समय हादसा हुआ.
डिवाइडर तोड़कर वैन चालक फरार
पुणे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैन ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद महिलाओं को कुचलने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 महिलाओं की मौके पर, जबकि 3 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हुई. अज्ञात कार चालक फरार है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – BREAKING: क्या नाराज हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ? देखिए वीडियो…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक